मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

॥ हरि ॐ  ॥ 

२१ नवंबर २०१५ - आत्मबल के होममेकर बैच का आखरी दिन ।  स्वयं परम पूज्य  नंदाई  के उपस्थिती से एक कुरूप बत्तख का सुन्दर राजहंस में परिवर्तन  होता है, इसका अहसास आज की तारीख तक हर एका आत्मबलाइट ने खुद किया है । 


परमपूज्य नंदाई के साथ आत्मबल २०१५ -होममेकर स्पेशल बैच



इस वीडिओ में होममेकर स्पेशल बैच की सखियां परमपूज्य  नंदाई से अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती हुई दिखाई देती है ।

 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें